..जीत का जश्न जरूर मना
इंदौर क्षेत्र-२ छोड़कर महू में जाकर प्रतिष्ठा दांव पर लगाने वाले भाजपा उम्मीदवार कैलाश विजयवर्गीय ने आखिरकार अंतरसिंह दरबार को घर का रास्ता दिखा दिया। इस जीत का जितना इंतजार महू के बाशिंदों को था उतना ही उनके गृह क्षेत्र नंदानगर के रहवासियों को भी। भाजपा कार्यालय के सामने तो जश्न मना ही नंदानगर रोड-९ स्थित मकान पर भी जमकर आतिशबाजी हुई। परिजनों और समर्थकों ने एक-दूसरे का मुंह मीठा कर बधाई दी। जब महू में कैलाश विजयवर्गीय की जीत का जश्न मन रहा था तब वे इंदौर में थे। जीत के बाद उन्होंने कई मंदिरों में दर्शन किए फिर अपना प्रमाण पत्र लेने पहुंचे।
No comments:
Post a Comment